कोडरमा, अगस्त 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। विभागीय आदेशानुसार गुरुवार को प्रखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में झारखंड के पूर्व सीएम सह सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान शिक्षक कर्मियों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उसके तहत जिले के लगभग सभी स्कूलों में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। विद्यालय में प्रार्थना सभा के बाद उनके चित्र पर माल्यार्पण और फूल अर्पित की गई। उसमें सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। उसके पश्चात एक मिनट का मौन रखा गया। श्रद्धांजलि के बाद दिशोम गुरु के जीवनी, संघर्ष के बारे में प्रेरणादायक बातें शिक्षकों की ओर से बच्चों के सामने रखी गई। मौके पर शिक्षकों ने कहा कि दिशोम गुरु हम सभी के आदर्श हैं। उनके संघर्ष पूर्ण जीवन से सीख लेने की...