कोडरमा, जून 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला अंतर्गत ग्राम बेलगढ़ा,बेकोबार निवासी डॉ. सतीश कुमार वर्मा का हाल ही में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा राजनीति विज्ञान विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन हुआ है। डॉ. वर्मा वर्तमान में झारखंड सरकार के अधीन एक उच्च विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व वे केवी विमेंस कॉलेज, हजारीबाग व सरिया कॉलेज में राजनीति विज्ञान के अनुबंध सहायक प्राध्यापक के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं। शिक्षण में उनकी गहरी पकड़, अनुशासन और समर्पण उन्हें विद्यार्थियों का प्रिय बनाती रही है। शोध, लेखन और शिक्षा में गहराई, कई पुस्तकें व शोधपत्र प्रकाशित डॉ. वर्मा ने यूजीसी-नेट (जेआरएफ) उत्तीर्ण किया है और राजनीति विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। वे न केवल एक कुशल शिक्षक हैं, ...