कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न राज्यों की चुनरी की बिक्री हो रही है। इसमें माता की चुनरी और अन्य पूजन सामग्री शामिल है। काशी-वाराणसी की चुनरी झारखंड के विभिन्न जिलों में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी सप्लाई की जा रही है। स्थानीय दुकानदार नारियल भी बाजार से खरीद कर स्टॉक बना रहे हैं, हालांकि इस साल अधिक बारिश और बाढ़ के कारण नारियल का भाव काफी बढ़ गया है। माता आदिशक्ति की आराधना के पावन पर्व नवरात्रि को लेकर व्यापारियों ने तैयारी पूर्ण कर ली है। बाजार में खरीदारी के लिए पहले ही लोगों की भीड़ जुटने लगी है। यह पर्व 22 सितंबर से शुरू होकर दो अक्टूबर को दशहरा तक चलेगा। कई भक्त और श्रद्धालु नवरात्रि के 9 दिन तक व्रत रखते हैं। भक्त कलश स्थापना से लेकर माता की मूर्ति पर चढ़ान...