कोडरमा, अक्टूबर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के उपायुक्त ऋतुराज की अगुवाई में झुमरीतिलैया नगर परिषद वार्ड-02 स्थित बिरहोर कॉलोनी में बिरहोर जनजाति के सर्वांगीण विकास के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई हैं। बिरहोर टोला में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया, जिसमें टीबी, मलेरिया, शुगर, बीपी, स्त्री एवं प्रसूति संबंधित जांचों का आयोजन किया गया। डॉ. रंजीत, डॉ. प्रिया, डॉ. रूपा पांडेय, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज चंद्रा और हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील यादव ने जांच और दवाइयों का वितरण किया। 150 बिरहोर परिवारों के कार्ड तैयार और सुधार/अपडेट किए गए। 43 परिवारों ने आवेदन भरा, जिससे उन्हें सम्मानजनक आवास मिलेगा। टोले में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई गई, जिससे रात में भी सुरक्षा और रोशनी सुनिश्चित हुई। अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह और अंचल अधिकारी क...