गिरडीह, अप्रैल 22 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कोडरमा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह का सोमवार को नवजीवन नर्सिंग होम में इलाज के क्रम में निधन हो गया। वह 87 वर्ष के थे। पिछले 13 दिनों से नर्सिंग होम में उनका आईसीयू में इलाज चल रहा था। सोमवार दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन से स्व. सिंह के पुत्र सह कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह, किशोर सिंह सहित परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। निधन की सूचना पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता नर्सिंग होम पहुंचें और शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढस बंधाया। इधर, जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व सांसद तिलकधारी प्रसाद सिंह के पार्थिव शरीर को लाया गया। यहां पर कांग्रेसियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पार्टी क...