कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला से सटे नवादा जिले के पांचों विधानसभा नवादा, हिसुआ, वारिसलीगंज, रजौली और गोविंदपुर विधानसभा में कल मतदान होगा। इसको लेकर पड़ोसी जिले में सभी निजी बैंक सहित भारत सरकार के अधिसूचित बैंक, पोस्ट ऑफिस, बीमा कार्यालय सहित केंद्र एवं राज्य सरकार के सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। इसके अलावा इस दिन सभी कॉलेज, विद्यालय, निजी विद्यालय, शैक्षणिक, कोचिंग संस्थान को बंद रखने का आदेश दिया गया है। मालूम हो कि कोडरमा जिले के सैकड़ों लोगों का रोजाना नवादा जाना-आना होता है। कोडरमा जिले के सतगावां और गझंडी के कई गांवों के लोग हाट-बाजार और पढ़ाई-लिखाई के अलावा अन्य कामों से बिहार आना जाना करते हैं। वहीं, मतदान की तिथि को हॉस्पिटल, स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, जांच घर, दवा दुकान आ...