कोडरमा, सितम्बर 18 -- झारखंड के कोडरमा जिले के सतगावां में गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया। यहां के सीहास गांव के पास एक नवजात का शव देखा गया। सूचना मिलते ही वहां गांव वालों की भीड़ जुट गई। नवजात का शव नाले के पास फेंका गया था। सूचना के बाद गांव की जुटी महिलाओं ने बताया कि नवजात का जन्म 24 घंटे के अंदर हुआ था. मगर किसी अभागन मां ने उसे यहां लाकर फेंक दिया। इधर गांव के मुखिया के माध्यम से नवजात का शव होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह पर लाश मिली है। वह बिहार के नवादा जिले की सीमा से करीब है और यहां पर कई नर्सिंग होम संचालित हैं। इधर गांववालों की शिकायत और सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...