कोडरमा, जुलाई 15 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के प्रसिद्ध शिवधाम ध्वजाधारीधाम में सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से ही कांवरियों व भक्तों का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा। हर-हर महादेव के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा। भक्तों ने गंगाजल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-शांति एवं मंगलकामना की प्रार्थना की। स्थानीय प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से जल वितरण, चिकित्सा, शौचालय, रेस्ट शेड आदि की व्यवस्था की गई थी। सावन की सोमवारी को लेकर क्षेत्र में धार्मिक उत्सव जैसा माहौल रहा। दुकानों और प्रसाद की दुकानों में भी रौनक देखी गई। महिलाएं, पुरुष व बच्चे पारंपरिक परिधान में दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति में लीन नजर आए। श्रद्धालुओं का कहना था कि...