कोडरमा, अगस्त 17 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा के धरतीपुत्र कहे जानेवाले रमेश प्रसाद यादव के जीवन, विचारों और संघर्षों को लोगों ने उनकी 27वीं पुण्यतिथि पर याद किया। इस वर्ष भी शुक्रवार की सुबह चाराडीह स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। 15 अगस्त को कोडरमा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हजारों लोगों ने उनकी तस्वीर पर श्रद्धा के फूल चढ़ाकर उनको नमन किया। साथ ही उनके जीवन, विचारों और संघर्षों को याद किया। इस दौरान उनकी पत्नी और केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने नम आंखों से श्रद्धा के फूल चढ़ाकर जननेता को नमन किया। इस दौरान उनके दोनों पुत्र सौरभ कुमार और मयंक कुमार भी मौजूद रहे। मालूम हो कि रमेश प्रसाद यादव 1990 में जनता दल से विधायक के रूप में कोडरमा से बिहार विधानसभा के लिए चुने गए थे। वे इस विधानसभा से...