कोडरमा, सितम्बर 9 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढाकोला में रविवार को बिजली मरम्मत के दौरान पोल पर चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान ढोढाकोला निवासी 22 वर्षीय सिंटू विश्वकर्मा (पिता नारायण विश्वकर्मा) के रूप में की गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। मृतक के सहयोगी दशरथ विश्वकर्मा ने बताया कि वह और सिंटू बीते चार वर्षों से बिजली मरम्मत का काम करते थे। रविवार दोपहर करीब 12 बजे ढोढाकोला के समीप कुछ घरों की बिजली खराब हो गई थी। इसको ठीक करने के लिए दोनों मौके पर पहुंचे। पावर स्टेशन से बात कर पोल पर चढ़ने की कही जा रही बात दशरथ ने बताया कि पहले स्थानीय पावर सब-स्टेशन से बिजली काटने की पुष्टि की, इसके बाद सिंटू पोल पर चढ़ा। लेकिन अचानक उसे करंट का तेज झटका लगा और वह नीचे चापानल पर जा गिरा। स्थानी...