कोडरमा, जुलाई 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में दो दिनों से रुक-रुककर दो दिनों से हो रही बारिश से झुमरी तिलैया शहर का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। बारिश के चलते कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर की मुख्य सड़कें, जैसे स्टेशन रोड, बस स्टैंड क्षेत्र की हालत बेहद खराब हो चुकी है। जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं, जिनमें पानी भर जाने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। कई कॉलोनियों और मोहल्लों में नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे घरों में पानी घुसने की स्थिति बन रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश शुरू होते ही नगर परिषद की लापरवाही सामने आ जाती है। जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हर साल यही स्थिति बनती है। नागरिकों ने नगर प...