कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। सावन के पावन महीने में कांवर यात्रा की आस्था को समर्पित एक नया कांवर भजन कोडरमा के उभरते गायक दीपक सिंह लेकर आ रहे हैं। भजन का शीर्षक है "चला ध्वजाधारी पहड़िया बनके कांवरिया", जो माही सोनू यूट्यूब चैनल पर जल्द रिलीज किया जाएगा। भजन को खास डीजे म्यूजिक के साथ तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को ऊर्जा और भक्ति का अद्भुत संगम महसूस हो। गायक दीपक सिंह ने बताया कि उन्हें झरनाकुंड बाबा और ध्वजाधारी बाबा में गहरी आस्था है। इससे पहले भी उन्होंने "जलवा चढ़ाई ध्वजाधारी पहड़िया" जैसे भक्तिमय भजन प्रस्तुत किए, जिन्हें श्रोताओं ने सराहा। इस नए भजन के वीडियो में दीपक सिंह के साथ कोडरमा के रंजीत रॉयल और भानु प्रताप विशेष भूमिका में नजर आएंगे। फिल्मांकन का कार्य कैमरामैन रवि क्षेत्री ने किया है, जबकि कोरियोग...