कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा। कृषि प्रोधोगिकी प्रबंधन अभिकरण के तत्वावधान में जिले से चयनित 25 किसानों की एक टीम सोमवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला स्थित एक प्रगतिशील एग्रो फार्म में पाँच दिवसीय एक्सपोजर विजिट पर पहुंचा। इस अध्ययन यात्रा का उद्देश्य किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी सतत, उन्नत एवं व्यावसायिक तकनीकों से परिचित कराना है। इस दल का नेतृत्व समर्पण संस्था के द्वारा किया जा रहा है। इस दल में कोडरमा, डोमचांच, चंदवारा एवं जयनगर प्रखंड के किसान शामिल हैं। इन किसानों को एक्सपोजर के माध्यम से फसल विविधीकरण, प्राकृतिक खेती, सिंचाई नवाचार, जैविक खाद निर्माण, मार्केट लिंकेज, एवं एफपीओ गठन जैसे विषयों पर व्यावहारिक ज्ञान दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...