कोडरमा, अगस्त 18 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाकों में यूरिया खाद की भारी किल्लत की सूचना मिल रही है। खाद की कमी से किसान परेशान हैं और कालाबाजारी खुलेआम हो रही है। किसानों को सरकार द्वारा निर्धारित 266 रुपये प्रति बोरा की दर पर यूरिया मिलने के बजाय 400 रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं। कोडरमा जिले के किसानों का कहना है कि आपूर्ति आवश्यकता से काफी कम है, जिसके कारण दुकानदार मनमाने तरीके से ऊंची कीमत पर खाद बेच रहे हैं। मरकच्चो निवासी किसान भोला सिंह ने बताया कि कमी से खेतों में समय पर खाद नहीं डाल पा रहे हैं। इससे धान की फसल पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार रियायती दर पर खाद उपलब्ध कराती है, लेकिन दुकानदार ऊंची कीमत वसूल रहे हैं। ग्रामीण किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्ह...