कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया के बिशनपुर रोड, वार्ड संख्या 1 निवासी दीपक सिंह के पुत्र अभिषेक कुमार सिंह ने कोडरमा का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है। अभिषेक ने दिल्ली में आयोजित दूसरे स्कूल गेम्स फेडरेशन एक्टिविटी ऑफ इंडिया नेशनल चैंपियनशिप में गोला फेंक (शॉट पुट) प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह प्रतियोगिता 15 जुलाई को दिल्ली के राजीव गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिंधु बॉर्डर में आयोजित हुई थी। अंडर-17 कैटेगरी में हिस्सा लेते हुए अभिषेक ने दमदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इस जीत के साथ ही उनका चयन नेपाल के पोखरा में होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए हो गया है। अभिषेक वर्तमान में कक्षा 12वीं के छात्र हैं और उन्होंने झुमरी तिलैया स्थित ग्रिजली विद्यापीठ से शॉट प...