कोडरमा, जुलाई 7 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सत्र 2025-28 के लिए इस बार चुनाव नहीं होगा। 13 जुलाई को अब केवल त्रिवार्षिक आमसभा का आयोजन होगा। सभी छह पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए हैं, जबकि तीन नामांकन पत्र संगठन की नियमावली के अनुसार अस्वीकार कर दिए गए। बता दें कि झारखंड केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट संगठन द्वारा 24 जून को चुनाव अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना के अनुसार, नामांकन पत्रों का वितरण 28 और 29 जून को देव मेडिकल, राजगढ़िया रोड, झुमरी तिलैया स्थित कार्यालय से किया गया। इस दौरान करीब 12 फर्मों ने नामांकन प्रपत्र प्राप्त किए। 9 फर्मों ने दाखिल किया नामांकन, 6 हुए स्वीकृत नामांकन की अंतिम तिथि 30 जून और 1 जुलाई थी, जिसमें 9 फर्मों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उसके पश्च...