कोडरमा, जून 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा कारा में बंद विचाराधीन कैदी की बीमारी से सोमवार की शाम में मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार, वह टीबी बीमारी से गंभीर रूप से पीड़ित था। कई माह पहले से उसका इलाज चल रहा था। विचाराधीन बंदी की पहचान कोडरमा जिले के ढ़ाब थाना के गोरियाडीह गांव निवासी 59 वर्षीय कपिल तुरी के रूप में की गई है। मालूम हो कि वह डोमचांच इलाके में अवैध उत्खनन रोकने गई पुलिस पर पत्थरबाजी के मामले में जेल में था बंद। कोडरमा केंद्रीय कारा के जेलर अभिषेक कुमार की ओर से बताया गया कि उसे पहले भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उसका इलाज जेल के अस्पताल में चल रहा था। सोमवार की शाम अचानक उसे खून की उल्टी होने लगी। इसके बाद साथी कैदियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी। जेल प्रशासन तत्काल उसे जेल की डिस्पेंसरी ...