कोडरमा, अप्रैल 29 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। गायत्री शक्तिपीठ परिवार द्वारा एक अनोखा और भावनात्मक आयोजन कोडरमा कारागार में संपन्न हुआ, जिसने जेल की दीवारों के भीतर भी अध्यात्म की रौशनी फैला दी। गायत्री महिला मंडल के तत्वावधान में आयोजित हवन यज्ञ कार्यक्रम में लगभग 40 बंदियों ने भाग लिया। इस आयोजन में गायत्री परिवार की प्रतिनिधियों ने बंदियों को आत्म शुद्धि, साधना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक राजेन्द्र साव द्वारा किया गया, जिन्होंने बहुत ही सहज और प्रभावशाली ढंग से गुरु गायत्री, यज्ञ और साधना के महत्व को समझाया। इसका प्रभाव यह हुआ कि 32 बंदियों ने मौके पर ही गुरु दीक्षा लेकर गायत्री मंत्र का जाप आरंभ करने का संकल्प लिया। उन्हें गुरु दीक्षा सेट, अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना पत्रिका और प...