कोडरमा, नवम्बर 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिला कांग्रेस कमेटी ने "वोट चोर गद्दी छोड़ो" अभियान का समापन करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को 18,379 हस्ताक्षरों से युक्त समर्थन सूची सौंपी है। यह हस्ताक्षर अभियान पिछले कई दिनों से जिलेभर में चलाया जा रहा था। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रजक ने बताया कि इस अभियान में जिले के सभी प्रखंडों, पंचायतों और गांवों के कांग्रेस समर्थकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपना समर्थन जताया है और अब कोडरमा में कांग्रेस नई ऊर्जा के साथ मजबूती से उभरेगी। प्रकाश रजक ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता प्रतिबद्ध है। कांग्रेस का संदेश हर गांव, हर पंचायत तक पहुंचाया जा रहा है ताकि जनता पार्टी...