कोडरमा, अप्रैल 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा कबड्डी लीग -I प्रतियोगिता का आयोजन झुमरी तिलैया के सीएच स्कूल मैदान में मंगलवार की देर शाम हुआ। इसका उदघाट भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कोच व द्रोणाचार्य पदक से सम्मानित बलवान सिंह ने किया। उद्घाटन समारोह में कोडरमा जिले के व्यवसायियों के साथ-साथ ट्रॉफी दस टीम के खिलाड़ी अपने कप्तान व टीम मालिक के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले टीमों में जेनिज ग्लैडिटर्स,जैन द सुपर जाइंट्स, सेक्रेड टाईटंस,मॉडर्न मिरेकल,चंदा चैंपियन,लक्ष्मण लायंस,आदर्श पेंथर्स,कोंडनिया सुपर किंग्स,रूपम टैलेंट व बीआर वॉरियर्स के नाम शामिल महैं। उद्घाटन समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। पहले दिन कुल पांच मैच एक बालक वर्ग व चार बालिका वर्ग का खेला गया। उद्...