हजारीबाग, नवम्बर 19 -- बरही प्रतिनिधि। कोडरमा उत्पाद विभाग की टीम पर पथराव करने वालों पर उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक ने मामला दर्ज कराया है। उन्होंने 13 नामजद और 500 अन्य को आरोपी बनाया है। कोडरमा उत्पाद विभाग की टीम दो वाहनों पर सवार होकर तिलैया डैम के बड़की धमराय छापामारी करने गई थी। इस बीच उत्पाद विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और हिरासत में लिए गए तीन लोगों को छुड़ा कर ले गए। कोडरमा उत्पाद विभाग की छापामारी में तीन लोग पकड़े गए थे। उनके पास से 20 लीटर बीयर और 40 लीटर महुआ शराब मिली थी। उत्पाद विभाग की टीम बड़की धमराय के अनिल महतो, धनुकी महतो और राजेश ठाकुर को हिरासत में लेकर कोडरमा जा रही थी। उत्पाद विभाग ने पुलिस को बताया कि तिलैया डैम के रास्ते कोडरमा जाने के क्रम में टीम रास्ता भटक कर तिलैया बस्ती पहुंच गई। हिरासत में ल...