कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। त्योहारों के मौके पर शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सतर्क के तहत शनिवार को बड़ी कार्रवाई की गई। आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या चार के पश्चिमी छोर स्थित शेड के पास से दो युवकों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमित कुमार (पिता - नवीन शर्मा, निवासी नरमा, थाना हुलासगंज, जिला जहानाबाद, बिहार) और वेंकेटेश कुमार (पिता - राजीव कुमार, ग्राम नरमा, थाना हुलासगंज, जिला जहानाबाद, बिहार) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान दोनों के पास से पिट्ठू बैग बरामद किए गए, जिनमें कुल 16 सौ लीटर विदेशी शराब विभिन्न ब्रांडों की पाई गई। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 16,800 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई...