कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, हिटी। नवरात्र के पांचवें दिन राजधानी रांची पूरी तरह मां की आराधना में लीन रही। मां की आरती से पूरा इलाका गूंजता रहा। शनिवार को चाराडीह स्थित एक दुर्गा पूजा पंडाल का अनावरण केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया। इस दौरान मां का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु उत्साहित दिखे। मां दुर्गा आंगन में आईं तो उनके प्रति हर किसी के चेहरे पर मुस्कान और उम्मीद की चमक दिखी। बता दें कि कुछ पंडालों का अनावरण आज और कुछ का कल होना है। एक से बढ़कर एक भव्य पंडालों के सौंदर्य और नक्काशी को करीब से देखने के लिए बच्चों से लेकर महिलाएं, पुरुष हर कोई उमंग से भरा है। पंडाल में पहुंचते ही हर किसी ने आयोजकों और पंडाल तथा प्रतिमाओं को मूर्त रूप देने वालों की खूब प्रशंसा की। इसके साथ ही शहर में पूजोत्सव आरंभ हो गया। कोडरमा में मां स्कंदम...