कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा जिले के तिलैया थाना क्षेत्र से सोमवार की सुबह एक तलाकशुदा महिला का शव बरामद किया गया है। महिला की पहचान 26 साल की आयुषी चावला के रूप में हुई है। वह दिनेश सिंह की बेटी थी, जो कि जयनगर थाना क्षेत्र के परसाबाद के रहनेवाले हैं। सोमवार की सुबह आयुषी की मौत की सूचना पर परसाबाद से झुमरीतिलैया पहुंचे परिजनों ने तथाकथित प्रेमी हर्ष सोनकर पर हत्या कर शव को फांसी से फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है। फिलहाल परिजनों के आरोप के आधार पर पुलिस हर्ष सोनकर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।परिवार ने लगाया बॉयफ्रेंड पर हत्या का आरोप आयुषी के परिजनों के अनुसार, वह लॉ की हुई थी। पति से तलाक होने के बाद वह विचलित हो गई थी। इस दौरान उसने शहर में संचालित एक वृद्धाश्रम में जॉब पकड़ ली थी। वह वहां बतौर को-ऑर्डिनेटर कार्यरत थी। परिजनों ...