कानपुर, सितम्बर 21 -- कानपुर देहात के क्योंटरा बांगर गांव के प्राथमिक स्कूल में शनिवार रात एक छठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में शराब पार्टी भी रखी गई थी। कार्यक्रम में बार बालाओं को भी बुलाया गया था। शराब पार्टी के साथ ही लोगों ने फिल्मी गीतों पर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए। रविवार सुबह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने जांच के बाद प्रधान पति समेत चार के खिलाफ अश्लीलता फैलाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा कहने के बाद तहरीर न देने पर प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। वहीं उक्त घटना पर कार्रवाई न करने पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) और प्रबंध समिति को नोटिस भी दिया गया है। हालांकि वायरल वीडियो की आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान' पुष्टि नहीं करता है। वायरल वीडियो के मुताबिक क्योंटरा बांगर गांव के प्राइमरी स्कूल में...