छपरा, जून 5 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। गंगा दशहरा के अवसर पर कोठेयां गांव स्थित विदेश ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना को गुरुवार को पूरे दिन श्रद्धालु भक्तों की भीड़ उमड़ती रही। मंदिर में महिलाओं ने कंकरौर बुकवा, लड्डू व बतासा से विदेशी ब्रह्म बाबा की पूजा अर्चना की तथा सुखमय जीवन की कामना की। एक अनुमान के अनुसार बीस हजार अधिक लोग मेले में जुटे। अहले सुबह तीन बजे से ही पूजा के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेला कमेटी के सदस्य वकील सिंह, सुविंद्र सिंह, उपप्रमुख सनिश कुमार सिंह व अन्य ने बताया कि मेले में बीस हजार से अधिक लोगों की भीड़ जुटी। मालूम हो इस मेले में सारण, सीवान, गोपालगंज, मोतिहारी, बेतिया के अलावा यूपी के बलिया जिले तक के श्रद्धालु भक्त आते हैं। विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए मेले में ...