छपरा, मार्च 19 -- जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के कोठेयां विदेश ब्रह्मस्थान पर आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के लिए बुधवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई तथा जलभरी की गई। जलभरी बसडीला कमल ऋषि आश्रम से की गई। यहां सरयू नदी से जल लाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना के बाद शुरू हुई कलशयात्रा यात्रा सकडी, कोठेयां हुए विदेश ब्रह्म स्थान यज्ञ स्थल तक पहुंची। बाजे गाजे के साथ हुए कलशयात्रा कार्यक्रम में सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु भक्त शामिल हुए। यज्ञ अयोध्या से पधारे संत श्री परमेश्वराचार्य जी महाराज द्वारा 27 मार्च तक कराया जा रहा है। कलशयात्रा में राजीव सिंह, वकील सिंह, उप प्रमुख सनिश सिंह, मुना सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, ब्रजभूषण सिंह, जितेन्द्र सिंह, विमलेंदु सिंह, अजय सिंह, मुकेश सिंह, सविंद्र सिंह, पूर्व मुखिया लक्ष्मण मांझ...