आगरा, जुलाई 18 -- कोठी मीना बाजार की 30 बीघा जमीन प्रकरण में शुक्रवार को हाईकोर्ट ने मृत प्रतिवादी के विधिक उत्तराधिकारियों को रिकॉर्ड में लाए जाने के निर्देश दिए। साथ ही 22 लोगों को समन तामील कराने के भी आदेश राज्य अधिवक्ता को दिए। उच्च न्यायालय ने इस कार्य को तीन सप्ताह में करने के निर्देश देते हुए अगली सुनवाई की तिथि 22 सितंबर तय की है। लगभग 300 करोड़ रुपये कीमत की इस 30 बीघा जमीन का मुकदमा स्थानीय स्तर से प्रशासन अपनी कमजोर पैरवी के चलते हार गया था। उसके बाद प्रशासन ने उच्च न्यायालय में अपील करते हुए अपना पक्ष रखा था। उसी मामले में पाठक वृंदावन ट्रस्ट के पक्षकारों को अपना जवाब प्रस्तुत करना था। इसमें राज्य सरकार बनाम राम सिंह और 37 अन्य लोग प्रतिवादी हैं। इनमें से एक प्रतिवादी का निधन हो गया है। उच्च न्यायालय ने मृत प्रतिवादी के विधिक...