देहरादून, दिसम्बर 27 -- देवप्रयाग। कोठी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन दो का खिताब चकासा 11 ने ट्राई फाउंडेशन को पराजित कर जीत लिया। विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने विजेता टीम कप्तान गौरव कोटियाल को ट्रॉफी व 51 हजार व उपविजेता ट्रॉई फाउंडेशन को शील्ड व 25 हजार से पुरस्कृत किया। मैन ऑफ द सीरीज सौरभ मिश्रा रहे। वहीं सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज यश विराट, गेंदबाज विमल मिश्रा व फील्डर गोलू रावत रहे। 35 दिनों चले टूर्नामेंट में दिल्ली, देहरादून, पौड़ी, श्रीनगर और टिहरी आदि की 48 टीमों द्वारा भाग लिया गया। फाइनल में ट्राई फाउंडेशन ने पहले खेलते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जिसके जवाब में चकासा 11 ने 16 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कर ली। फाइनल के मैच ऑफ मैच नीरज राठौर रहे। विधायक पौड़ी पोरी ने देवग्राम कोठी में खेल मैदान बनाने का आश्वासन दि...