मुरादाबाद, अक्टूबर 4 -- काफी समय से कोठीवाल नगर की करीब चालीस हजार की आबादी गंदे व मटमैले पानी की समस्या से जूझ रही थी। यहां पर नए नलकूप का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। दिवाली तक शुद्ध पानी मिलना शुरू हो जाएगा। जलकल विभाग द्वारा पानी की गुणवत्ता की जांच में कोठीवाल नगर के बोरिंग से मिलने वाला पानी मटमैला पाया गया था। इसके बाद से ही कोठीवाल नगर में नलकूप से पानी की सप्लाई कम कर दी गई थी। जल कल विभाग के सहायक अभियंता भीमराव अशोक का कहना है कि बोरिंग कार्य पूरा होने के तुरंत बाद बिजली कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। दिवाली के आसपास नया नलकूप पूरी तरह चालू हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...