खगडि़या, सितम्बर 7 -- खगड़िया । नगर संवाददाता खगड़िया-बखरी पथ पर रामपुर कोठिया के निकट शनिवार को एक वाहन के ठोकर से तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान नप क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के सूरज कुमार साह की बेटी सुहानी कुमारी के रूप में की गई है। परिजनों ने बताया कि बच्ची खेलते हुए सड़क के किनारे पहुंची इसी दौरान सामने से आ रही एक अनियंत्रित वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मौक ा का फायदा उठाकर वाहन चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। वहीं स्थानीय लोगों ने मुआवजा व दुर्घटना में शामिल वाहन के जब्ती को लेकर खगड़िया-बखरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि स्थानीय पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद जाम तोड़ा गया। इधर गंगौर थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना में शामिल वाहन के पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

हिंद...