देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना क्षेत्र के कोठिया में आयोजित शिव महापुराण के दौरान बुधवार को भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्था पूरी तरह चौकस रही। यातायात डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद के अनुसार, अन्य दिनों की तुलना में इस दिन लगभग 100 अतिरिक्त जवान तैनात किए गए थे। पुलिस की नजर हर जगह थी और भीड़ पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। इसके बावजूद, अज्ञात चोरों ने पुलिस की निगरानी का फायदा उठाते हुए 12 श्रद्धालुओं के मोबाइल और पर्स चोरी कर लिए। पीड़ित श्रद्धालुओं ने चोरी की जानकारी तुरंत पुलिस काउंटर में दी। हलांकि सभी शिकायत थाना में दर्ज नहीं किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...