समस्तीपुर, जुलाई 24 -- ताजपुर। प्रखंड के कोठिया पंचायत में जीविका दीदियों ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल प्रदर्शन किया। इसमें सीएम, बुक कीपर व समूह की जीविका दीदियों ने भाग लिया। प्रदर्शन कर रही जीविका दीदियों ने आरोप लगाते हुए बताया कि उन लोगों के साथ बीपीएम अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। मनमानी करते हैं। कई सीएम दीदी को काम से हटा दिए हैं। दर्जनों खाते को बंद करवा दिए हैं। बुक कीपर को भी हटा दिया गया है। काम नहीं करने दिया जाता है। इनकी मुख्य मांगों में वर्तमान बीपीएम को हटाकर महिला बीपीएम को लाने, हटाए गए कैडर सीएम, बुक कीपर को अविलंब कार्य पर रखने, महिला संवाद में किये गए खर्च का ब्यौरा जीविका दीदी को देने, आकाश गंगा ग्राम संगठन कोठिया एवं कंचन ग्राम संगठन मोतीपुर में महिला संवाद कराने आदि मांगें शामिल थी। इस बाबत पूछे जाने पर जीविका...