देवघर, नवम्बर 8 -- देवघर,प्रतिनिधि। अंजुला मेंसन के सभागार में शनिवार को प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लेकर पतंजलि परिवार द्वारा संरक्षक संजय मालवीय के मार्गदर्शन में एवं भारत स्वाभिमान के प्रांतीय सदस्य सह जिला संयोजक अनुज कुमार त्यागी की अध्यक्षता में बैठक की गई। प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 14 से 20 नवंबर तक कोठिया अस्थाई बस पड़ाव में शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे। शिव पुराण कथा के सफल आयोजन को लेकर हुए बैठक में स्वामी रामदेव के प्रवक्ता एस के तिजारावाला, आस्था चैनल के सीईओ प्रमोद जोशी एवं कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सचिव समीर शुक्ला मुख्य रूप से मौजूद थे। मौके पर स्वामी रामदेव के प्रवक्ता ने कहा कि पहली बार बाबा वैद्यनाथ की पावन धरा पर पंडित प्रदीप मिश्रा ...