देवघर, नवम्बर 14 -- देवघर,प्रतिनिधि कोठिया में शुक्रवार को होने वाले शिवपुराण कथा को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और ग्रामीणों के जुटने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। इस संबंध में एसपी सौरभ ने सीसीआर डीएसपी को विशेष निर्देश जारी किए हैं, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना की संभावना न रहे। एसपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कार्यक्रम स्थल और आसपास के सभी मार्गों पर विशेष नजर रखी जाए। पुलिस बल की तैनाती इस तरह करायी जाय कि भीड़ सुचारू रूप से नियंत्रित की जा सके और यातायात व्यवस्था पर कोई असर न पड़े। कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के लिए ...