मुजफ्फरपुर, फरवरी 20 -- कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कोठियां में हजरत इस्माइल साह वारसी का दो दिवसीय 57वां सालाना उर्स गुरुवार को संपन्न हो गया। उर्स के मौके पर हजारों लोगों ने दाता के मजार पर चादरपोशी कर सुख शांति, समृद्धि व अमन चैन की दुआएं मांगीं। सुबह में मजार कमेटी की ओर से मजार पर संदलपोशी व गुलपोशी की गई। इसके बाद चादरपोशी का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। पूर्व मंत्री सह विधायक इसराइल मंसूरी ने मजार शरीफ पर चादरपोशी कर कांटी व प्रदेश वासियों के लिए दुआएं मांगीं। दोपहर में कांटी पुराना चौक से संदल जुलूस निकाला गया। इसके बाद जुलूस के साथ सैकड़ों अकीदतमंद मजार शरीफ पहुंचे व संदलपोशी की। देश के कोने-कोने से आए अकीदतमंदों की भीड़ दाता के दर पर सजदा के लिए उमड़ती रही। मजार कमेटी की ओर से लंगर तकसीम का आयोजन भी किया गया। इसमें सैकड़ों लोग श...