सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- शिवहर। शिवहर सदर थाना क्षेत्र के कोठियां चौक पर स्थित राजा टेंट हाउस में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान का ताला काटकर भीतर प्रवेश कर लाखों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिया। टेंट हाउस के संचालक राजा कुमार ने इस संबंध में सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि रोज की तरह दुकान बंद कर वे घर चले गए थे। अगले दिन जब दुकान पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर का सामान अस्त-व्यस्त है। जांच करने पर पता चला कि चोर दुकान से बाजा सेट सहित टेंट व्यवसाय में प्रयुक्त कई कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। चोरी की घटना से टेंट हाउस संचालक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान पुलिस ने वहां से एक पि...