बदायूं, दिसम्बर 31 -- दहगवां। ब्लाक क्षेत्र दहगवां की ग्राम पंचायत कोठा में स्वास्थ्य उपकेंद्र शुरु कराने की मांग को लेकर ज़िलाध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव ने चिकित्सा अधीक्षक दहगवां डॉ. पियूष सिंह को ज्ञापन सौंपा है। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद भारत के ज़िलाध्य्क्ष ने बताया कि रजस्व ग्राम कोठा में ग़रीब मज़दूर और मध्य परिवार के लोग निवास करते हैं। लेकिन गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र नहीं होने की वजह से आमजन को परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। वहीं चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीयूष यादव ने आश्वासन दिया है जल्द ही केंद्र को संचालित कर दिया जायेगा। इस मौके पर सर्वेश यादव, राजू यादव, कोमल यादव उपास्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...