मऊ, फरवरी 4 -- मऊ । संवाददातायूपी बोर्ड परीक्षा-2024 की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। तैयारियों को लेकर विभाग नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए हर पहलू पर नजरें बनाए है। इसी कड़ी में बोर्ड परीक्षा के लिए 4.10 लाख उत्तर पुस्तिका सोनिधापा बालिका इंटर कालेज के कोठार में पहुंची चुकी है। पांच जनवरी से केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं कड़ी निगरानी में भेजी जाएंगी। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 115 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों पर परीक्षा को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। माध्यमिक शिक्षा परिषद के उच्च अधिकारी छात्र संख्या के आधार पर उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराते हैं। इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल 842825 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के द्वारा तैयारिय...