रामगढ़, जून 8 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। कोठार में हर्षोल्लास के साथ मंडा पर्व मनाया गया। इस दौरान कोठार के शिव भक्तों ने अग्नि में चलकर भक्ति की कठिन परीक्षा दी। शनिवार की रात श्री श्री शिव मंडा पूजा समिति कोठार के बैनर तले मंडा मनाते हुए कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर पंडित चटिया और शिव भक्तों ने शिव का जयघोष करते हुए लोटन सेवा की। इससे पूर्व मंडा पर्व का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामगढ़ ममता देवी ने फीता काटकर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कोठार वासियों को मंडा पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए कोठार के लोगों ने सामुहिक प्रयास कर उल्लेखनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे पारंपरिक आयोजन से समाज में एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक गौरव की भावना को सुदृढ़ करती है। पूजा के दौ...