लखनऊ, मई 20 -- कोठारी बंधु से बुद्धेश्वर तक चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, 43 हटाए लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम की टीम ने मंगलवार को जोन-6 के कोठारी बंधु चौराहा से बुद्धेश्वर मंदिर तक अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी मनोज यादव ने किया। अभियान के दौरान कुल 20 ठेले, 8 गुमटी और 15 अस्थायी दुकानों को हटाया गया। इसके साथ ही 3 ठेले, 1 काउंटर, 4 लोहे की बेंच, 3 स्टूल, 4 तराजू, 5 टायर और 4 छाते भी जब्त किए गए, जिन्हें नगर निगम के गोदाम में सुरक्षित रखा गया है। मौके पर अतिक्रमणकर्ताओं को चेतावनी दी गई और Rs.1900 का जुर्माना वसूला गया। दोबारा अतिक्रमण न हो, इसके लिए संबंधित थाने को पत्र भेजकर निगरानी की मांग की गई है। कार्रवाई में कर अधीक्षक विजय शंकर, कर निरीक्षक धर्मदेव और 296 टीम शामिल रही। नगर निगम ने स्पष्ट किया कि ...