गया, जून 23 -- बहेरा थाना क्षेत्र के कोठवारा बाजार में गुमटियों के जरिए गांजा की खुलेआम बिक्री हो रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, प्रतिदिन 25 से 30 हजार रुपये का गांजा बेचा जा रहा है। सुबह होते ही गांजा की पुड़िया की बिक्री शुरू हो जाती है। धंधेबाज बेखौफ होकर मादक पदार्थों की तस्करी को अंजाम दे रहे हैं, जबकि पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। थानाध्यक्ष रवि रंजन कुमार ने कहा कि जल्द ही छापेमारी कर धंधे में लिप्त लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...