फतेहपुर, सितम्बर 18 -- यूपी के फतेहपुर में हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। एक किसान ने अपने नलकूप की कोठरी से खटर-पटर की आवाज सुनी। उन्होंने सोचा कि कोई चोर अंदर घुस गया है, लेकिन जब शोर मचाकर ग्रामीणों और पुलिस की मदद से दरवाजा खोला गया तो सबके होश उड़ गए। अंदर कोई चोर नहीं, बल्कि किसान का अपना बेटा एक किशोरी के साथ मौजूद था। किशोरी भी गांव की थी। उसे कोठरी में देख हंगामा मच गया। किशोरी के परिजनों ने किसान और उसके बेटे पर किशोरी को बंधक बनाने का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत कर दी है। मामला बीच दोपहरिया का है। फतेहपुर के खखरेरु के रक्षपालपुर निवासी राधेश्याम अपने खेत पर काम कर रहे थे। तभी उन्हें अपने नलकूप की कोठरी से अजीब-सी आवाजें सुनाई दीं। किसी अनहोनी की आशंका में उन्होंने तुरंत बाहर से कुंडी लगा दी और चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर ...