संभल, जुलाई 27 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी में शुक्रवार की देर रात बेखौफ चोरों ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। बीच शहर में चोरी की घटना से दशहत का माहौल बना हुआ है। जबकि एक चोर सीसीटीबी कैमरे में कैद हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर ही है। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोट पूर्वी निवासी किशन कुमार रात में बाजार में चौकीदारी करता है। शुक्रवार की रात प्रतिदिन की तरह वह चौकीदारी करने के लिए गया था और बेटे की पत्नी सुनीता व उसकी बेटी शौर्या के साथ कमरे में सो रही थी। किशनकुमार घर का बाहर से ताला लगाकर गया था। देर रात चोर ममटी के रास्ते से घर में दाखिल हो गए और दूसरे कमरे में रखे सोने चांदी के जेबर, पीतल के बर्तन व 10 हजार ...