चम्पावत, जनवरी 30 -- चम्पावत। अज्ञात चोरों ने तल्ला पाल बिलौना क्षेत्र के कोट अमोड़ी को निशाना बनाकर मंदिर से घंटियां चुरा ली। चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है। उन्होंने चोरी का जल्द खुलासा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। प्रधान लालमणि भट्ट ने बताया कि कोट अमोड़ी के बगेला गांव के त्यूंदर देवता के मंदिर से चोरों ने पांच बड़ी घंटियों पर हाथ साफ कर दिया। मंदिर एकांत में स्थित है। चोरों ने इसी का फायदा उठाते हुए घंटियां चुरा ली। ग्रामीण लक्ष्मीदत्त भट्ट, प्रकाश भट्ट, पुष्कर भट्ट, जोगा दत्त भट्ट, हेम चंद्र भट्ट आदि ने मामले का जल्द खुलासा किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...