बदायूं, अक्टूबर 9 -- बदायूं। बदायूं में कोटे के प्रस्ताव पर 15 हजार की रिश्वत लेते पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया गया। बिसौली इलाके के फैजगंज थाना क्षेत्र के आसफपुर में तैनात सचिव ने पूर्व फौजी व कारगिल योद्धा से कोटे के प्रस्ताव को 30 हजार की रिश्वत मांगी थी। पूर्व फौजी की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम ने गुरुवार को सचिव को 15 हजार की रिश्वत लेते दबोच लिया। पकड़े गए सचिव को टीम साथ ले गई और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...