महाराजगंज, जनवरी 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र के पिपरा बाबू गांव में कोटे की दुकान पर राशन वितरण के दौरान मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले में कोटेदार की पत्नी की तहरीर पर पुलिस आरोपित महिला के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू कर दी है। मारपीट के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें एक महिला वीडियो बनाने से रोक रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यतता की पुष्टि नहीं करता है। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कोटेदार की पत्नी शांति देवी ने बताया कि उसके पति रामसूरत पटेल सोमवार की शाम पांच बजे राशन का वितरण कर रहे थे। गांव के कई लोग राशन लेने आए थे। आरोप है कि उसी दौरान इंदू भारती नाम की महिला आई। घर में घुसकर वह मारपीट करने लगी। उसके बाद घर से सटे सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में घुस कर उसके पति व बच्चों का कालर ...