सोनभद्र, जनवरी 28 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाददाता। विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत पटवध के कोटे कि दुकान को गलत रुप से चयनित करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को समूह की महिलाओं ने ब्लाक परिसर में प्रदर्शन किया। खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर चयन निरस्त करने कि मांग की। दर्जनों कि संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली से ब्लाक पहुंची समूह कि महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कोटे की दुकान चयन में मनमानी का आरोप लगाया। प्रदर्शन करते हुए गांव के आठ समूह में से सात समूह कि महिलाओं ने आरोप लगाया कि कोटे की दुकान को गलत रूप से चयनित किया गया है। संतोषी व पूजा ने आरोप लगाया कि करीब एक वर्ष पूर्व ब्लाक से गांव पहुंचे कर्मचारियों ने कोटे कि दुकान को लेकर एक बैठक की थी। जिसमें कोई समूह पात्र नहीं था, जिसके चलते बैठक निरस्त कर दिया गया। उसके करीब तीन महीने बाद एक स...