बदायूं, अगस्त 19 -- बिल्सी, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गांव शेखा नगला के ग्रामीणों ने राशन कोटे की दुकान का उचित ढंग से प्रस्ताव न किए जाने का आरोप लगाते हुए सोमवार की दोपहर तहसील मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुन: खुली बैठक में निष्पक्ष तरीके से प्रस्ताव किए जाने की मांग की। बाद में एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेता गांव निवासी हीरा सिंह नेतृत्व में गांव के सैकड़ों लोग तहसील मुख्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया 12 अगस्त को उनके गांव शेखा नगला में राशन की दुकान का प्रस्ताव हुआ। जिसमें बाहरी लोगों को बुलाकर एक पक्ष ने अपना बहुमत दिखाकर अवैध ढंग से प्रस्ताव करा लिया। ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंचकर निष्पक्ष तरीके से पुन: राशन की दुकान का प्रस्ताव किए जाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस मौके पर मनोज कुमार...