लखीमपुरखीरी, सितम्बर 9 -- लखीमपुर, संवाददाता। सितम्बर महीने का अनाज कोटे की दुकानों से बुधवार से बंटेगा। इस बार अंत्योदय कार्ड धारकों को तीन महीने की चीनी एक किलो प्रति माह के हिसाब से बांटी जाएगी। अनाज जहां निशुल्क रहेगा वहीं चीनी का 18 रुपए प्रति किलो के हिसाब से 54 रुपए का भुगतान करना होगा। जिला पूर्ति अधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि सितम्बर महीने का अनाज वितरण 10 से 25 सितम्बर के बीच किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अंत्योदय कार्ड धारकों को 14 किलो गेहूं व 21 किलो चावल निशुल्क दिया जाएगा। वहीं तीन किलो चीनी दी जाएगी। इसका 54 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल प्रति यूनिट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्ड धारक कोटे की दुकान पर जाकर सितम्बर महीने का अनाज प्राप्त कर लें। पोर्टबिलि...